Covid Case in UP: यूपी के आगरा में मिला कोरोना का पहला केस, मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये JN.1 वेरिएंट के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब उत्तर प्रदेश के आगरा में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोरोना जांच करवाता युवक
कोरोना जांच करवाता युवक


आगरा: देश में कोरोना के नये JN.1 वेरिएंट ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नये वैरियंट के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 798 नए केस दर्ज किये गये। अब उत्तर प्रदेश के आगरा में भी कोरोना का पहला मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जानकारी के मुताबिक आगरा पहुंचे एक पर्यटक की रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की गई थी। पर्यटक के एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट सामने आने पर कोरोना की पुष्टि हुई है। पर्यटक फिलहाल धौलपुर क्षेत्र में रह रहा है और अब प्रशासन मामले में आगे की प्रक्रिया में जुट गया है।   

यह भी पढ़ें | ताजनगरी में अवैध कब्जा हटाने गए अफसरों पर बरसी भीड़, पथराव कर जताया विरोध

सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पर्यटक के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। लखनऊ से जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद वेरिएंट की भी पुष्टि हो सकेगी।

जानकारी के मुताबिक यह पर्यटक केरल से यहां पहुंचा था। यह उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में आया कोरोना का पहला मामला है।  

यह भी पढ़ें | आगरा कैंट स्टेशन के बाहर 2 बम ब्लास्ट, बढ़ाई गई ताजमहल की सुरक्षा

बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों में कोविड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।










संबंधित समाचार