बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ की मैदान पर धमाकेदार वापसी

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद मैदान पर धमाकेदार वापसी की है। कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल के लिए खेलते हुए स्मिथ ने 41 गेंदों में 61 रन बनाए।

 स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: गेंद से छोड़छाड़ करने के मामले में एक साल का प्रतिबंध लगने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने लगभग तीन महीने बाद क्रिकेट में जोरदार वापसी करते ही टीम को जीत दिला दी। स्मिथ ने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में वेंकूवर नाइट्स के खिलाफ टोरंटो नेशनल्स के लिए खेलते हुए 41 गेंदों में 61 रन बना डाले। 

यह भी पढ़ें | स्टीव स्मिथ ने ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम को लेकर कही ये बातें, जानिये पूरा अपडेट

बल्लेबाजी के लिए जैसे ही स्मिथ मैदान पर उतरे वैसे ही दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। टोरंटो नेशनल ने अपने पहले मैच में  स्मिथ की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें | AUS vs WI: स्टीव स्मिथ को लेकर बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान; जानिये किसे मिला चांस

बॉल टेम्परिंग के बाद स्मिथ को काफी आलोचना का शिकार होना पड़ा। गेद से छेड़छाड़ के विवाद में स्मिथ के साथ पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का बैन का लगा है।वहीं ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया है।










संबंधित समाचार