Crime in Bihar: बिहार में चोरी इस हैरान कर देने वाली घटना से आप भी रह जाएंगे दंग, सरकारी कर्मचारियों ने भी दिया बखूबी संग
बिहार से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दिनदहाड़े चोरों ने 500 टन का पुल चोरी कर लिया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
रोहतास: बिहार के रोहतास जिले से चोरी की एक बेहद चौका देने वाली खबर सामने आई है। यहां दिनदहाड़े चोरों ने 500 टन का पुल चोरी कर लिया है। पुल को चोरी करने के लिए चोरों ने नकली अधिकारी बनकर आए थे। सरकारी अधिकारी की खाल पहन कर आए चोरों ने तीन दिन में 60 फीट लंबे पुल का सारा लोहा गायब कर लिया।
मजेदार बात यह है कि 60 फीट लंबे और 500 टन के इस पुल को चोरों ने सिंचाई विभाग के कर्मचारियों से कटवाया और गाड़ियों में लोड करवाया। दिनदहाड़े हुई इस चोरी का किसी को कोई शक तक नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें |
Bihar: बिहार में चोरों का अजीबो-गरीब कारनामा जान आप भी हो जायेंगे हैरान
ये मामला रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का है। यहां आरा कैनाल नहर पर 1972 में बने लोहे के पुल को चोरों ने बेहद चालाकी के साथ सरकारी कर्मचारियों द्वारा कटवाया और फिर उसका लोहा ट्रकों में भरकर फरार हो गए। नकली अफसर बन कर आए चोरों तीन दिन तक 60 फीट लंबा और 12 फीट ऊंचा लोहे के पुल को कटा गया, ट्रक में भरा गया, लेकिन किसी को जरा सा भी शक नहीं हुआ। चोरों ने इतनी चालाकी से इस घटना को अंजाम दिया कि ग्रामीण से लेकर स्थानीय कर्मचारी तक झांसे में आ गए।
चोर सिंचाई विभाग के अधिकारी बनकर गांव में आए और विभाग का आदेश बताकर पुल को कटवाना शुरू कर दिया। जब मामला सामने आया तो सभी हक्के-बक्के रह गए। जूनियर इंजीनियर अरशद कमान शम्सी ने बताया कि चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
यह भी पढ़ें |
Bihar Bridge Collapse: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में गिरा पुल, प्रखंड मुख्यालय से टूटा 20 हजार लोगों का संपर्क