Crime In Delhi: सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले गांधीनगर के शिक्षक के खिलाफ जांच समिति गठित

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके के एक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा कथित रूप से एक विशेष समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने की घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिक्षक के खिलाफ जांच समिति गठित
शिक्षक के खिलाफ जांच समिति गठित


नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके के एक स्कूल में एक शिक्षक द्वारा कथित रूप से एक विशेष समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने की घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ''मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है। धर्म, जाति, क्षेत्र, भाषा आदि के आधार पर भेदभाव न किया जाना सुनिश्चित करने के लिए सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को दिशानिर्देश भी जारी किए जा रहे हैं।''

यह भी पढ़ें | दिल्ली के स्कूल में भी 'मुज्जफरनगर कांड, पूर्वी दिल्ली के स्कूल में छात्रों के सामने धर्म के आधार पर आपत्तिजनक व्यवहार, टीचर के खिलाफ मामला दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस ने छात्रों की काउंसलिंग कर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मीणा ने बताया, ''हम अभी ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य जुटा रहे हैं और सबूतों के आधार पर उचित कार्रवाई करेंगे। हम शिक्षक से पूछताछ करेंगे।''

यह भी पढ़ें | Electric Vehicle: केवल इलेक्ट्रिक वाहनों को बाइक टैक्सी के रूप में अनुमति देने की दिल्ली सरकार की योजना

पूर्व स्थानीय पार्षद हसीबुल हसन के मुताबिक, घटना 23 अगस्त की है और छात्रों के माता-पिता के संपर्क करने के बाद उन्होंने ही पुलिस को सूचित किया था।










संबंधित समाचार