दिल्ली के स्कूल में भी 'मुज्जफरनगर कांड, पूर्वी दिल्ली के स्कूल में छात्रों के सामने धर्म के आधार पर आपत्तिजनक व्यवहार, टीचर के खिलाफ मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में एक स्कूल की कक्षा में एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां करने के मामले में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शिकायतकर्ता अभिभावक
शिकायतकर्ता अभिभावक


नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में एक स्कूल की कक्षा में एक विशेष समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां करने के मामले में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना पिछले हफ्ते की है। हमें शिकायत मिली और हमने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है।’’

यह भी पढ़ें | दिल्ली में प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट

इस मामले पर गांधी नगर के विधायक अनिल कुमार वाजपेयी ने कहा, ‘‘यह सरासर गलत है, बच्चों को अच्छी शिक्षा देना एक शिक्षक की जिम्मेदारी है। शिक्षक को किसी भी धार्मिक स्थान के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’’










संबंधित समाचार