Crime In Delhi: दिल्ली में लिफ्ट की चपेट में आकर प्लंबर की मौत, बिल्डिंग में पानी का रिसाव ठीक करने पहुंचे,चली गई जान
पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में लिफ्ट के एक ‘प्लंबर’ के ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में लिफ्ट के एक ‘प्लंबर’ के ऊपर गिरने से उसकी मौत हो गयी।
पुलिस के मुताबिक प्लंबर जब पेशाब कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें |
राजौरी गार्डन में पार्किंग को लेकर झगड़े में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह घटना अपराह्न 12.30 से एक बजे के बीच एक बहुमंजिला इमारत में हुई। लिफ्ट के शाफ्ट में एकत्र पानी को हटाने के लिए प्लंबर को बुलाया गया था जिसका उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पीड़ित की पहचान राजीव कैंप निवासी संजय (30) के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब वह उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा था, तभी लिफ्ट चल पड़ी और वह उसमें फंस गया। स्थानीय तकनीशियन की मदद से लिफ्ट खोली गई और घायल को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। ’’