पश्चिम दिल्ली में दुर्घटना में व्यक्ति और उसके आठ वर्षीय बेटे की मौत
पश्चिमी दिल्ली में मंगलवार तड़के एक कार ने स्कूटर को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय व्यक्ति और उसके आठ साल के बेटे की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में मंगलवार तड़के एक कार ने स्कूटर को कथित तौर पर टक्कर मार दी, जिससे 32 वर्षीय व्यक्ति और उसके आठ साल के बेटे की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, राजौरी गार्डन इलाके में हुई दुर्घटना में व्यक्ति की पत्नी और आठ माह के एक बेटे को भी चोटें आईं हैं।
यह भी पढ़ें |
उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकनिक मनाने जा रहे तीन छात्रों और पांच टीचरों की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि एक कार ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो बच्चे दोपहिया वाहन पर सवार थे। दुर्घटना में इन सभी को चोटें आईं।
उपायुक्त ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दिनेश वासन और दक्ष (8) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि उसकी पत्नी प्रीति (32) और आठ माह के बेटे प्रयाण का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
राजौरी गार्डन में पार्किंग को लेकर झगड़े में घायल हुए बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।