Crime in Delhi: वैलकम में मामूली बात पर पत्नी पर चाकू से किया हमला
दिल्ली के यमुनापार इलाके में गुरुवार को पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से हमले कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: यमुनापार के वेलकम (Welcome) इलाके में पति (Husband) ने मामूली बात पर पत्नी पर चाकू (Knife) से हमला (Attack) कर दिया। जिससे महिला (Women) घायल हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस (Police) ने 62 वर्षीय पति हाशिम अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला यमुनापार के वेलकम इलाके का है। पीड़िता चमन आरा 60 वर्षीय अपने परिवार के साथ बाबरपुर में रहती हैं।
ब्रांड का आटा न मंगवाने पर पत्नी को पीटा
यह भी पढ़ें |
बलिया: पत्नी ने पति पर किया धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपनी एक घरेलू सहायिका से आटा मंगवाया था। आरोप है कि जब महिला के पति की नजर आटे पर पड़ी तो वह तमतमा गया और कहने लगा कि वह इस घटिया ब्रांड का आटा नहीं खाता है। इस बात से नाराज होकर बुजुर्ग ने डंडे से अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। साथ ही चाकू से भी हमला किया है। जिससे महिला घायल हो गई।
महिला ने किसी तरह बचाई जान
इस दौरान घर की घरेलू सहायिका ने किसी तरह महिला की जान बचाई। घायल हालत में चमनआरा को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति ने विवाद करके उनके तीनों बेटों को घर से निकाल दिया था। दंपती कई माह से अकेले ही रहे हैं। आरोप लगाया कि वह अपने मोबाइल से अपने बच्चों व रिश्तेदारों से बात करती थी, नाराज होकर एक सप्ताह पहले उनके पति ने उनसे मोबाइल छीन लिया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हाई कोर्ट ने पत्नी के अधिकारों पर सुनाया ये बड़ा फैसला, कहा- वह केवल पति की सहायक नहीं
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/