Crime in UP: बदायूं में 6 साल पुराने हत्या के मामले में पिता पुत्र समेत चार को मिली ये कठोर सजा, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को छह साल पुराने हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार लोगों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पिता पुत्र समेत चार को आजीवन कारावास
पिता पुत्र समेत चार को आजीवन कारावास


बदायूं:  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को छह साल पुराने हत्या के मामले में पिता-पुत्र समेत चार लोगों को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अरविंद लाल ने बताया कि इस्लाम नगर थाना क्षेत्र के गांव अलेहपुर की मड़ैया निवासी महिपाल सिंह ने 26 नवंबर 2017 को थाने में तहरीर दी थी कि उसके पिता कांता प्रसाद को गांव के ही रहने वाले पिंटू और उसके पिता ज्ञान सिंह उन्हें कस्बा इस्लामनगर की तरफ ले गए।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: कौशांबी जिले में सास-ससुर की हत्या की दोषी बहू को उम्रकैद

इस्लाम नगर के मुख्‍य चौराहे पर इन लोगों को कांता प्रसाद से झगड़ा करते हुए काफी लोगों ने देखा। रात को लगभग 10:00 बजे तक वादी की मां भूदेवी ट्यूबेल पर कांता प्रसाद को तलाश करती हुई पहुंची तो चार लोग एक साथ यह कहते हुए आ रहे थे कि अब रास्ते का कांटा साफ हो गया है।

शिकायत में कहा गया था कि भूदेवी को देखकर चारों भाग गए। 26 नवंबर 2017 को ट्यूबवेल के पीछे महेश सिंह के खेत में कांता प्रसाद की लाश मिली थी । कांता प्रसाद की गर्दन काट कर हत्या की गई थी।

यह भी पढ़ें | गोंडा में हत्‍या के मामले में तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास

न्यायालय में रामपाल, सोमपाल, ज्ञान सिंह और उसके पुत्र पिंटू के खिलाफ कांता प्रसाद की गला काटकर हत्या करने का मुकदमा चल रहा था।

अपर सत्र न्यायाधीश मिर्जा जीनत ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य का अवलोकन किया और अदालत ने पिंटू तथा ज्ञान सिंह ( पिता-पुत्र) समेत चारों आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई, इसके साथ ही सोमपाल पर 18 हजार रुपये व शेष तीन पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।










संबंधित समाचार