Crime in UP: महोबा पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी हाथ, जानिए तस्करों से कितना माल किया बरामद

डीएन ब्यूरो

महोबा जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से तीन किलोग्राम चरस बरामद की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महोबा में महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार
महोबा में महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार


बांदा: महोबा जिले में सदर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को बिहार के दो तस्करों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से तीन किलोग्राम चरस बरामद की।

पुलिस के अनुसार, बरामद चरस की कीमत 15 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें: भारत में नेपाली टूथपेस्ट का काला कारोबार जोरों पर, तस्करों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: सहारनपुर में लाखों रुपयेे की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दुर्गविजय सिंह ने बताया कि चांदो गांव के रेल पुल के पास एक महिला और एक पुरुष संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिए, जो टोकने पर भागने की कोशिश करने लगे।

उन्होंने बताया कि दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तीन किलोग्राम सूखी चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ें: 3.6 लाख रुपये मूल्य के मादक के साथ तस्कर गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें | गाजीपुर: पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा, जानिए कितने करोड़ की हेरोइन लगी हाथ

सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान निर्मला देवी और बृजेश तिवारी निवासी पश्चिमी चंपारण, बिहार के रूप में हुई है।










संबंधित समाचार