गाजीपुर: पुलिस ने तीन तस्करों को दबोचा, जानिए कितने करोड़ की हेरोइन लगी हाथ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस ने तीन तस्करों को दो करोड़ रुपए मूल्य के हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


गाजीपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो करोड रुपए मूल्य के हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों को जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर 25 लाख रूपए के लावारिस कपड़े बरामद

यह भी पढ़ें | गाजीपुर: मनोज राय हत्याकांड का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान महेंद्र यादव (पूर्व में हीरोइन तस्कर), बजरंगी यादव और रामाशीष यादव के रुप में हुई है।

गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी हेतिमपुर गांव के पास एक स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों को आते हुए पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग की तो इन तीनों लोगों के पास से कुल 1 किलोग्राम हीरोइन बरामद हुई।

यह भी पढ़ें | गाजीपुर: पुलिस ने किया अवैध शराब फैक्टी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: तस्करी के लिए नेपाल से भारत जा रही स्क्रैप की बड़ी खेप बरामद, तीन ट्राली पर लदा सामान जब्त 

आरोपियों ने बताया कि वे चतरा झारखंड से हीरोइन को जनपद में बेचने के लिए आ रहे थे। वे हेरोइन की तस्करी गाजीपुर के अलावा आसपास के जनपद में भी किया करते हैं। वे राजस्थान के कोटा सहित अन्य प्रदेशों में भी हेरोइन बिक्री करते है।










संबंधित समाचार