Crime in UP: अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह के तीन सदस्‍य गिरफ्तार, 20 किलोग्राम चरस बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्‍पतिवार तड़के लखनऊ के कृष्‍णा नगर क्षेत्र में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर नशीले पदार्थों की तस्‍करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्‍यों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से एक करोड़ रुपये मूल्‍य की चरस बरामद की।

सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने बृहस्‍पतिवार तड़के लखनऊ के कृष्‍णा नगर क्षेत्र में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर नशीले पदार्थों की तस्‍करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्‍यों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से एक करोड़ रुपये मूल्‍य की चरस बरामद की।

एसटीएफ सूत्रों ने यहां बताया कि बल के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नेपाल से तस्‍करी करके भारी मात्रा में चरस ला रहे हैं और उसे कृष्णानगर क्षेत्र में राजस्थान से आये तस्कर के सुपुर्द करने वाले हैं।

सूत्रों के मुताबिक इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने कृष्णा नगर क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर मुख्य मार्ग पर थाने के पास खड़ी एक कार की घेराबंदी करके तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और जब कार की तलाशी ली गयी तब उससे 20 किलोग्राम चरस बरामद की गयी।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

उन्‍होंने बताया कि पकड़े गये तस्‍करों की पहचान शाहजहांपुर निवासी आफताब खान, हरदोई के रहने वाले सलमान खान और राजस्‍थान के कोटा निवासी अनिल कुमार शुक्‍ला के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि आफताब और सलमान ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले दो वर्षों से नेपाल से तस्‍करी करके चरस ला रहे थे, जिसे अनिल कुमार शुक्‍ला को सुपुर्द किया जाता था।

उन्होंने बताया कि शुक्ला राजस्थान के कोटा जिले में रहता है और वह चरस को वहां कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को फुटकर में बेचता था। सूत्रों के अनुसार चरस बेचने के बाद शुक्ला यूपीआई के जरिये आफताब और सलमान के बैंक खाते में अंतरित कर देता था।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार