Crime in UP: मुरादाबाद में घर में घुसकर युवक की हत्या, 2 गिरफ्तार
यूपी के मुरादाबाद में बुधवार देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुरादाबाद: जनपद के कांठ के चेतरामपुर गांव में बदमाशों ने बुधवार देर रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और पिता को तमंचे के बल पर चारपाई से बांध दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चेतरामपुर की है। मृतक की पहचान गुलफाम अली के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार चेतरामपुर गांव निवासी वृद्ध अहसान अली बुधवार की रात अपने सबसे छोटे बेटे गुलफाम अली (20) के साथ घर की बैठक में सोए हुए थे। रात करीब एक बजे गांव का ही शाकिर तीन अन्य व्यक्तियों के साथ घर में घुस आया।
यह भी पढ़ें |
जानिये इस वक्त कैसे हैं संभल के हालात, डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे पर मुरादाबाद के DIG मुनिराज जी का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
इन लोगों ने सो रहे वृद्ध अहसान अली को तमंचे के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और शोर मचाने पर गोली मरने की धमकी देते हुए उन्हें मुंह दबाकर चारपाई पर दबोच लिया। अहसान को उसी की चादर से चारपाई पर बांध दिया।
आहट होने पर पास में ही सो रहे गुलफाम की आंख भी खुल गई।
इस पर शाकिर और उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया और लाठी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी अहसान अली को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अहसान के शोर मचाने पर परिवार और मोहल्ले के लोग पहुंचे तो यहां गुलफाम मृत अवस्था में पड़ा था।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: गोरखपुर में नशे की गिरफ्त में युवा, जानिए पूरा अपडेट
मृतक के पिता अहसान अली ने बताया कि शाकिर जमीन विवाद को लेकर उनसे और उनके परिवार से रंजिश रखता है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता अहसान अली की तहरीर पर शाकिर को नामजद करते हुए अज्ञातों के खिलाफ भी हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।