Crime in Uttar Pradesh: एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने तीन को दबोचा

डीएन ब्यूरो

जिले में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


गाजियाबाद:  जिले में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों से करोड़ों की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने 92 डेबिट कार्ड, स्वाइप मशीन और 52,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गाजियाबाद में किसान की हत्या कर शव नहर में फेंका, चार आरोपी गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस की साइबर अपराध शाखा के अपर उपायुक्त सच्चिदानंद ने कहा, ‘‘हमने एटीएम कार्ड का उपयोग करके करोड़ों की धोखाधड़ी करने के आरोप में गगन, सोनू, और देवेंद्र को गिरफ्तार किया है।’’

पुलिस के मुताबिक, एटीएम कार्ड के जरिए पैसे ठगने के आरोप में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थानों में आरोपियों के खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: गर्भवती होने पर खुला नाबालिग से गैंगरेप के मामला, दरिंदों ने तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म

पुलिस पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि वे एटीएम मशीन पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे और उन लोगों को निशाना बनाते थे जिन्हें एटीएम कार्ड का उपयोग करके पैसे निकालने में कठिनाई होती थी।










संबंधित समाचार