Crime News: एक करोड़ रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथ पकड़े गए 5 लोग, जानें पूरा मामला
केरल के कन्नूर जिले में उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी की तस्करी करने के आरोप में तमिलनाडु के पांच लोगों को पकड़ा है। विभाग की तरफ से बताया गया कि आरोपी यह रुपये कर्नाटक से लाए थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी की तस्करी करने के आरोप में तमिलनाडु के पांच लोगों को पकड़ा है। विभाग की तरफ से बताया गया कि आरोपी यह रुपये कर्नाटक से लाए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के कूट्टुपुझा में पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान इन पांचों आरोपियों को एक पर्यटक बस से पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: केरल में दो ट्रेनों पर किया गया पथराव, पुलिस चार लोग हिरासत में
अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों ने अपनी कमर में नोट बांध रखे थे और सीट के नीचे भी नकदी रखी थी। हमने उनके पास से लगभग 1.12 करोड़ रुपये बरामद किए हैं।’’
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की उम्र 30 से 50 साल के बीच है। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे बेंगलुरु से नकदी लेकर बस में चढ़े थे और सोना खरीदने के लिए कोझिकोड जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Swine Flu: देश के इस राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू फैला, सूअरों को मारने का आदेश, जानिये पूरा अपडेट
उन्होंने बताया कि उचित प्रक्रिया के तहत राशि का सत्यापन करने के बाद पांचों लोगों को पुलिस को सौंप दिया जाएगा।