Crime News: केरल में दो ट्रेनों पर किया गया पथराव, पुलिस चार लोग हिरासत में

डीएन ब्यूरो

उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में ट्रेनों पर पथराव की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं जिनके बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


कन्नूर (केरल): उत्तरी केरल के कन्नूर जिले में ट्रेनों पर पथराव की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं जिनके बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, रविवार शाम को जिले के कन्नूर दक्षिण और वलपट्टनम के बीच एक इलाके में मंगलुरु-चेन्नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस और नेत्रावती एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए।

यह भी पढ़ें | Crime News: एक करोड़ रुपये की नकदी के साथ रंगे हाथ पकड़े गए 5 लोग, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया कि घटनाएं सात बजकर 10 मिनट से साढ़े सात बजे के बीच, 20 मिनट के अंतराल में हुईं।

अधिकारियों ने बताया कि घटनाओं में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | रेलवे की तरफ से ये खास तोहफा, अब यात्रियों को नहीं होगी पानी की किल्लत

एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि दोनों ट्रेनों के वातानुकूलित (एसी) डिब्बों की खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस ने रविवार को इलाके में तलाशी ली और चार लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारी के मुताबिक, इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।










संबंधित समाचार