Crime News: बुजुर्ग ने बीमार पत्नी पर किया चाकुओं से हमला, बाद में किया आत्महत्या का प्रयास

डीएन ब्यूरो

मुंबई के एक फ्लैट में 79 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बीमार पत्नी पर चाकू से वार कर कथित तौर पर उसकी हत्या करने की कोशिश की और इसके बाद उसने अपनी गर्दन पर चाकू चलाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बुजुर्ग ने पत्नी को मारने की कोशिश के बाद किया आत्महत्या का प्रयास
बुजुर्ग ने पत्नी को मारने की कोशिश के बाद किया आत्महत्या का प्रयास


मुंबई: मुंबई के एक फ्लैट में 79 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बीमार पत्नी पर चाकू से वार कर कथित तौर पर उसकी हत्या करने की कोशिश की और इसके बाद उसने अपनी गर्दन पर चाकू चलाकर आत्महत्या का प्रयास किया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह हादसा शुक्रवार सुबह सामने आया जब दंपति की घरेलू सहायिका उपनगर कांदिवली के ठाकुर गांव स्थित मर्करी सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर उनके फ्लैट में पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समता नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग की पहचान विष्णुकांत नारसिपा बलूर के रूप में हुई है और उनकी 76 वर्षीय पत्नी का नाम शंकुतला है। दोनों का इलाज यहां अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है।

यह भी पढ़ें | कर्ज से परेशान व्यक्ति ने पत्नी और बेटे की हत्या , आत्महत्या की कोशिश,जानिये पूरा मामला

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लंबी बीमारी के चलते महिला बिस्तर पर थी और चलने फिरने में असमर्थ थी। वे दोनों इससे निराश थे।

घरेलू सहायिका जब शुक्रवार सुबह उनके घर पहुंची तो बहुत देर तक घंटी बजाने के बाद भी कोई दरवाजे पर नहीं आया। उसने इमारत के चौकीदार को सूचना दी।

अधिकारी ने बताया कि जब घरेलू सहायिका और चौकीदार दंपति के घर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दरवाजा खुला हुआ है। अंदर जाकर उन्होंने बुजुर्ग महिला को खून में लथपथ पाया।

यह भी पढ़ें | Crime News: हथौड़े के वार से पत्नी की हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिये पूरी वारदात

उन्होंने बताया कि दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं, मामले में जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि दंपति के बेटे को सूचना दे दी गई है जो अमेरिका में रहता है।










संबंधित समाचार