अजब गजब: मृतक महिला पर उसके दो बच्चों की हत्या की FIR दर्ज, 2 साल पहले मिले थे 3 शव, जानिये पूरा पुलिसिया एक्शन

डीएन ब्यूरो

मुंबई के बाहरी इलाके में एक महिला और उसके दो बच्चों के अपने घर में मृत पाए के मामले में करीब दो साल बाद पुलिस ने मृत महिला के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


ठाणे: मुंबई के बाहरी इलाके में एक महिला और उसके दो बच्चों के अपने घर में मृत पाए के मामले में करीब दो साल बाद पुलिस ने मृत महिला के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वसई- विरार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें | Crime News: कलयुगी बाप ने मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बेटी की गला दबाकर की हत्या, जानिये पूरी वारदात

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मीरा रोड के नया नगर स्थित एक मकान में सात सितंबर 2021 को 47 वर्षीय महिला नसरीन वाघू और उसके बच्चे सदनाज (20) और हर्ष (13) मृत मिले थे।

पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

यह भी पढ़ें | Murder Case: मुंबई में हत्या कर यूपी लौट आया था आरोपी, जानिये पुलिस ने जौनपुर से कैसे किया गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि हाल ही में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली जिसके अनुसार, नसरीन ने पहले अपने दोनों बच्चों का गला दबाया और फिर कुछ गोलियां खाकर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को नसरीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वारदात की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है और जांच चल रही है।










संबंधित समाचार