Crime News: पहले नौकरी का लालच, फिर घिनौनी वारदात को अंजाम; पीड़िता ने रो-रो कर बताई दिल दहला देने वाली कहानी
युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। आरोपी ने पौड़ी की युवती को चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और दुष्कर्म किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरीद्वार: प्रदेशभर में दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जोकि समाज पर कई सवाल खड़े करता है। ऐसे में फिर एक बार उत्तराखंड़ के हरिद्वार से ऐसी ही खबर सामने आई है। जिसने महिलाओं की सुरक्षा पर फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
यह है पूरा मामला
पूरा मामला उत्तराखंड़ के हरीद्वार का है। यहां पर एक महिला को नौकरी का लालच देकर उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने पौड़ी की युवती को चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर पहले उसके साथ ठगी की फिर उसके साथ अपनी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने इस मामले की जानकारी पुलिस को देने के लिए बहुत कोशिश की, लेकिन आरोपी के डर से उसने कभी कुछ नहीं बताया। वहीं जब पीड़िता और उसकी मां का सब्रज टूट गया तो उसकी मां पुलिस थाने पहुंची। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
यह भी पढ़ें |
हरिद्वार में जन अधिकार पार्टी की बैठक, जनता को दिया यह संदेश
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने पौड़ी की युवती को चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और दुष्कर्म किया है। आरोपित हरियाणा के पानीपत का निवासी है। श्रीनगर थाने से जीरो एफआईआर हरिद्वार पहुंचने पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, पौड़ी जिले के श्रीनगर निवासी युवती ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कुछ समय पहले तक वह हरिद्वार के सिडकुल स्थित ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करती थी। तभी इंस्टाग्राम पर उसकी पहचान रोहित राठी नाम के युवक से हुई थी। आरोपित ने भरोसा दिलाया कि वह उसे चंडीगढ़ लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलवा देगा। इस भरोसे के चलते युवती ने उसे गूगल पे के माध्यम से कई बार पैसे भेजे। लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। कुछ समय बाद नौकरी और पैसे का तकाजा करने पर आरोपित शादी का झांसा देने लगा। आरोप है कि कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए गए।
पीड़िता ने बताया कि उसका सिम लेकर परिचितों और रिश्तेदारों से भी पैसे मांगने लगा। जिसके बाद पीड़िता की मां ने परेशान होकर हरिद्वार थाने में शिकायत की। लेकिन आरोपित की धमकी के चलते पीड़िता ने उस समय कोई बयान नहीं दिया और मामला सुलझाने के प्रयास में समझौता हो गया।
यह भी पढ़ें |
Haridwar में बिल्डरों की तानाशाही चरम पर, धोखाधड़ी से हड़पी मजार की जमीन, फिर देखिए क्या किया
SP सिटी पंकज गैरोला ने दी जानकारी
वही एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि रोहित राठी निवासी माना रोड राजीव कालोनी समालखा पानीपत हरियाणा के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।हालांकि आपको बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। रोजाना सामने आ रहे इन मामलों ने महिलाओं की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए है।