Crime News: जबरन वसूली मामले में गैंगस्टर की पत्नी गिरफ्तार, जेल में बंद है पति
जेल में बंद गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी को अपने पति के इशारे पर फल और सब्जी विक्रेताओं तथा व्यापारियों से जबरन पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुरुग्राम: जेल में बंद गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी को अपने पति के इशारे पर फल और सब्जी विक्रेताओं तथा व्यापारियों से जबरन पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्विंकल गुरुग्राम की खांडसा मंडी में सब्जियों की कीमतें तय करती थी और अपने गुर्गों के माध्यम से विक्रेताओं को धमकी देकर पैसे वसूलती थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gurugram: NSG के नाम पर की करोड़ों की ठगी, पत्नी और बहन संग पहुंचा जेल
पुलिस ने कहा कि ट्विंकल फिलहाल गैंगस्टर कौशल चौधरी के गिरोह का संचालन कर रही थी और उसका पति भी इसका हिस्सा था।
ट्विंकल को शनिवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) वरुण दहिया ने डाइनामाइट न्यूज़ को कहा कि पिछले साल मार्च में पुलिस को एक घटना के बारे में जानकारी मिली थी, जहां खांडसा मंडी में प्रत्येक रेहड़ी-पटरी वाले और दुकानदार से पांच-छह लोगों ने दो लोगों के नाम पर लगभग 3,000 रुपये से 4,000 रुपये तक की जबरन वसूली की थी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में शिवाजी नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और ट्विंकल को शुक्रवार को भोंडसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।