Crime News: भोपाल में दो पक्षों में जबरदस्त झड़प और पथराव, कई घायल, जानिये पूरा अपडेट
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर है। यहां दो पक्षों में जमकर हिंसा की खबर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। दोनों पक्षों में जमकर तलवारबाजी की खबरें भी है। हिंसा की इस घटना में कई लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मताबिक दो समुदायों में झड़प और हिंसा की ये घटना जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी की है।
यह भी पढ़ें |
MP News: भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला, कार के अंदर मिला खजाना; देखते ही उड़े होश
जानकारी के मुताबिक दो पक्ष के दो लोगों में दो दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। दो दिन पहले भी इस विवाद को लेकर पत्थरबाजी हुई थी। बताया जाता है कि आज उसी मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये और घटना पत्थरबाजी व तलवारबाजी में तब्दील हो गई।
दो पक्षों में मारपीट और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों पक्षों के लोग हाथों में डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमले के लिये दौड़ रहे हैं। इस दौरान जमकर पथराव भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
UP Crime Report Card: 2024 में कितने बढ़े अपराध और कितने मामले Police ने सुलझाए, देखिए साल भर की पूरी रिपोर्ट
#भोपाल में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया। दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और तलवारबाजी की खबरें भी है। हिंसा में कई लोग घायल हो गये। मौके पर पुलिस बल मामले को शांत कराने में जुटी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।#MadhyaPradesh #Bhopal #Clash pic.twitter.com/rIUaeeafY1
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 24, 2024
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।