Crime News: भारत के ऑनलाइन धोखाधड़ी का चीन से खास, देशभर से 6 लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नागपुर की साइबर पुलिस ने एक धोखाधड़ी की जांच करते हुए क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन के नागरिक को अपराध की राशि भेजने का पता लगाया और इस सिलसिले में मुंबई, गुजरात तथा राजस्थान से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नागपुर: नागपुर की साइबर पुलिस ने एक धोखाधड़ी की जांच करते हुए क्रिप्टोकरेंसी के जरिए चीन के नागरिक को अपराध की राशि भेजने का पता लगाया और इस सिलसिले में मुंबई, गुजरात तथा राजस्थान से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छह लोगों में से तीन लोग मुंबई और उपनगरीय नालासोपारा के रहने वाले हैं जबकि अन्य राजस्थान और गुजरात (सूरत) के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: फर्जी कंपनी, फर्जी दस्तावेज और असली बैंक लोन, करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश, एक गिरफ्त्तार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने मुंबई से आकाश तिवारी तथा रवि वर्मा, नालासोपारा से संतोष मिश्रा, सूरत से मीत व्यास और राजस्थान से अंकित तातेर तथा अरविंद शर्मा को गिरफ्तार किया है।

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने 19 डेबिट व क्रेडिट कार्ड, नौ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 7.87 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों से 37.26 लाख रुपये जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कनाडियन मटर और लतरी दाल के साथ दो तस्‍करों को पुलिस ने धर दबोचा

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ करने तथा किसी भी संभावित अंतरराष्ट्रीय संबंध का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार