Crime News: मंदिर में पुजारी पर हमला, आगजनी कर लूटी नकदी, मामला दर्ज, जानिये पूरी वारदात
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुजारी पर हमला करके मंदिर से नकदी लूटने और फर्नीचर समेत पास में खड़ी एक कार में आग लगाने के आरोपी दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुजारी पर हमला करके मंदरि से नकदी लूटने और फर्नीचर समेत पास में खड़ी एक कार में आग लगाने के आरोपी दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिला पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सचिन नवादकर ने कहा कि दोनों की पहचान हो गई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बोईसर में साईबाबा मंदिर के पुजारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अधिकारी ने कहा कि 12 मई को तड़के करीब तीन बजे दो व्यक्ति मंदिर में घुसे।
उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि दोनों व्यक्तियों ने पुजारी को लात घूंसे मारे और वहां छह कुर्सियों में आग लगा दी और नकदी पेटी ले गए जिसमें करीब 20,000 रुपये थे।
यह भी पढ़ें |
Crime News: बेवफा पति ने गला दबाकर कर डाली पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को सिखाया ये सबक
अधिकारी ने कहा कि इसके बाद आरोपियों ने मंदिर परिसर में खड़ी एक कार में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि जब कार के मालिक ने अपनी कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने चाकू निकालकर उस पर हमला करने की धमकी दी।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 (अवैध घुसपैठ), 380 (चोरी), 435 (आगजनी) के तहत मामला दर्ज किया है।