पालघर जिले में आग लगने से पांच दुकान खाक, जानिये पूरा मामला
महाराष्ट्र में पालघर जिले के कासा इलाके में शुक्रवार की सुबह कम से कम पांच दुकानें आग लगने के कारण खाक हो गईं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पालघर: महाराष्ट्र में पालघर जिले के कासा इलाके में शुक्रवार की सुबह कम से कम पांच दुकानें आग लगने के कारण खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: मंदिर में पुजारी पर हमला, आगजनी कर लूटी नकदी, मामला दर्ज, जानिये पूरी वारदात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग सुबह साढ़े पांच बजे लगी, लेकिन आधे घंटे के अंदर इसे बुझा दिया गया।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारण कम से कम पांच दुकानें जलकर राख हो गईं जिनमें जूते और उपहार की वस्तुएं बेचने वाली दुकानें भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर ट्रक में लगी आग, यातायात बाधित
अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है।