Crime News: रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया रेलवे अधिकारी, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम रेलवे के गुजरात के एक वरिष्ठ प्रशिक्षक को एक कनिष्ठ अधिकारी से कथित रूप से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया रेलवे अधिकारी
रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया रेलवे अधिकारी


मुंबई: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम रेलवे के गुजरात के एक वरिष्ठ प्रशिक्षक को एक कनिष्ठ अधिकारी से कथित रूप से 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विज्ञप्ति के मुताबिक आरोपी ने शिकायतकर्ता के 'परस्पर तबादला आवेदन' को मंडल रेल प्रबंधक को अग्रेषित करने के लिए 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी और अंततः 40,000 रुपये स्वीकार करने पर सहमत हुआ था।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

विज्ञप्ति के मुताबिक जब शिकायतकर्ता ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा से संपर्क किया, तो एक जाल बिछाया गया और रेलवे के अधिकारी को 25,000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

सीबीआई इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया










संबंधित समाचार