Crime News: दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म, दोषियों को कोर्ट ने दी ये कठोर सजा

डीएन ब्यूरो

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक अदालत ने सात साल पहले दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति को 30 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में शामिल एक और व्यक्ति को अदालत पहले ही सजा सुना चुकी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चाईबासा (झारखंड): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक अदालत ने सात साल पहले दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति को 30 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में शामिल एक और व्यक्ति को अदालत पहले ही सजा सुना चुकी है।

जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश-1 ने बुधवार को टोक्लो पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सैतोपा गांव के निवासी राजेंद्र महतो को 2016 में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दु‍ष्कर्म के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार) के तहत सजा सुनाई।

यह भी पढ़ें | Crime News: नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार, फिर उतारा मौत के घाट, जानें क्या हुआ आरोपी के साथ

अदालत ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इस मामले में एक अन्य आरोपी को अदालत पहले ही सजा सुना चुकी है।

यह भी पढ़ें | Crime in Ayodhya: मिल्कीपुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

चक्रधरपुर पुलिस थाने में दर्ज मामले के मुताबिक, लड़कियों के साथ दुष्कर्म की यह घटना 29 अगस्त 2016 की शाम की है, जब वे अपने घर लौट रही थीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान महतो के खिलाफ वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।










संबंधित समाचार