गजबे गुंडई है भाई, पहले पुलिस को पीटा फिर लूटा

डीएन ब्यूरो

बिहार के गया में पुलिस के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

घटनास्थल पर पुलिस
घटनास्थल पर पुलिस


गया: गया पुलिस (Gaya Police) पर हमला कर बाइक और सर्विस रिवॉल्वर लूटने का मामला सामने आया है। यह घटना मुफस्सिल (Mufassil) थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास रोड पर रविवार की देर रात लगभग नौ बजे के आसपास की है। 

अपराधियों ने पुलिस को घेर कर पीटा (Criminals Surrounded The Police And Beat Them)
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बाइक सवार एक युवक के साथ कुछ बदमाश लूटपाट कर रहे थे। पुलिस को बदमाशों की सूचना मिली तो बाइक सवार डायल 112 के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही इन बदमाशों (Scoundrels) ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन अधिक संख्या में मौजूद बदमाश पुलिस पर हावी हो गये। उन्होंने पुलिस जवानों को घेर लिया। अपराधियों ने पुलिस की जमकर पिटाई कर दी, जिसमें एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अपराधियों ने पुलिसकर्मी को भी लूट लिया। पुलिस पर हुये हमले औपर लूट के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें | BIHAR: दोगुनी उम्र की प्रेमिका के साथ नई-नवेली पत्नी को छोड़ भागा युवक, फिर दोनों की हालत देख उड़े लोगों के होश

सर्विस रिवॉल्वर और बाइक लूटी
अपराधियों ने हथियार के बल पर पुलिस जवान का एक सर्विस रिवॉल्वर व बाइक लूट ली। इस घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद (Raghunath Prasad), डीएसपी सुनील कुमार पांडेय समेत कई पुलिस जवान पहुंचे और ताबड़तोड़ छापेमारी (Raid) शुरू कर दी। जख्मी पुलिस जवान (Police Jawan Injured) को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

डीएसपी सुनील कुमार पांडेय का बयान (Statement Of DSP Sunil Kumar Pandey)
डीएसपी सुनील कुमार पांडेय (DSP Sunil Kumar Pandey) ने बताया कि पैट्रोलिंग पुलिस पर हुए जानलेवा हमले व लूट मामले में स्थानीय स्तर पर छापेमारी जारी है। लूटी गई सर्विस रिवॉल्वर व बाइक (Bike) बरामद नहीं की जा सकी है। पुराने जितने भी सभी आपराधिक छवि वाले हैं। उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Bihar: गया में पटरी से उतरकर खेत में गया रेल इंजन, मचा हड़कंप










संबंधित समाचार