दिल्ली में व्यापारी से 4.5 लाख रुपये लूट फरार हुए बदमाश, जानिये कैसे दिया वारदात को अंजाम
उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में दो लोगों ने एक व्यापारी से कथित तौर पर 4.5 लाख रुपये लूट लिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
![व्यापारी से 4.5 लाख रुपये लूट फरार हुए बदमाश](https://static.dynamitenews.com/images/2023/06/28/crooks-absconded-after-looting-rs-45-lakh-from-a-businessman-in-delhi-know-how-the-incident-was-carried-out/649c0d71f3137.jpg)
नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में दो लोगों ने एक व्यापारी से कथित तौर पर 4.5 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार, व्यापारी ने फोन कॉल उठाने के लिए युधिष्ठिर सेतु फ्लाईओवर पर अपना वाहन रोका था, तभी एक स्कूटी से आए अपराधियों ने उनसे पैसे छीन लिए। यह घटना मंगलवार की है।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
व्यापारी पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मथुरा में पेट्रोल पंप प्रबंधक से लूट में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार