हरिद्वार में हवाई फायरिंग, बदमाश लूट ले गये पूरा ज्वेलरी शोरूम
उत्तराखण्ड के हरिद्वार में एक ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की लूट हो गई। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) शहर में रानीपुर मोड़ (Ranipur Mod) पर आभूषण के एक शोरूम में दिनदहाड़े करोड़ों रुपये की लूट का मामला सामने आया है। यहां बदमाश दो दुपहिया वाहनों से बालाजी ज्वेलर्स (Balaji Jewellers) के शोरूम पहुंचे। इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों पर मिर्च का स्प्रे (Spray) डाला और दो फायरिंग की। फिर आभूषण और नकद (Cash) लेकर भाग निकले। इस पूरे घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही व्यापारियों में काफी रोष है और बदमाशों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। यह घटना जहां हुई वो शहर का सबसे व्यस्त इलाका बताया जा रहा है।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल (Pramendra Dhobhal) ने बताया कि घटना दोपहर एक बजे के आस पास की है। इस दौरान एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) और एक स्कूटी (Scooty) पर आये 5 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें |
Haridwar Mahakumbh: अगर आप कर रहे हैं हरिद्वार कुंभ जानें की तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान, भीड़ के लिए ट्रैफिक प्लान जारी
5 करोड़ की हुई लूट
प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि ज्वेलरी शोरूम (Jewellery Showroom) के मालिक का कहना है कि पांच करोड़ रुपये से अधिक की लूट हुई है। पुलिस (Police) ने बदमाशों (Bullies) को पकड़ने के लिए नाकेबंदी कर दी है और उनकी तलाश जारी है। घटना के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन (Protest) करने पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
हरिद्वार ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का बयान
हरिद्वार ज्वेलर्स एसोसिएशन (Haridwar Jewellers Association) के अध्यक्ष नीरज गुप्ता (Neeraj Gupta) ने कहा कि शहर के सबसे व्यस्त बाजार से हथियारबंद बदमाश पूरी दुकान लूट कर ले गए। पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना का पता चलने पर उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP), नगर पुलिस अधीक्षक (City Superintendent Of Police) और पुलिस क्षेत्राधिकारी को फोन पर सूचना देनी चाही, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यूपी में भीषण सड़क हादसा, हरिद्वार से लौट रहे 10 तीर्थ यात्रियों की मौत, 7 घायल