वाराणसी में स्कूल बस की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत
वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस की चपेट में आने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गयी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
वाराणसी: वाराणसी पुलिस आयुक्तालय के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कूल बस की चपेट में आने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
लालपुर पांडेयपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वाराणसी के पांडेयपुर थाना क्षेत्र के पहाड़िया मंडी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ शिविर में जवान वंशराज सिंह (45) तैनात थे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: साइकिल पर स्कूल से घर जा रही छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह सिंह को गेट पर रक्षक के रूप में तैनात किया गया था। इस बीच, परिसर के बच्चों को लेकर जा रही बटालियन की स्कूल बस अनियंत्रित होकर गेट पर तैनात वंशराज सिंह को रौंदते हुए खंभे से जा टकराई।
एसएचओ ने बताया कि मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने गंभीर रूप से घायल सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सीआरपीएफ जवान की मौत
घटना की सूचना मिलते ही पांडेयपुर की पुलिस के साथ सारनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि जवान गाजीपुर जिले के बल्लीपुर बिरनो का निवासी था। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जांच बोर्ड का गठन कर घटना की जांच की जाएगी।