वाराणसी: बहुमंज़िला इमारत से गिरकर एनडीआरएफ के जवान की मौत
एनडीआरएफ 11 वीं बटालियन के एक जवान की बहुमंज़िला इमारत से गिरकर मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त जवान मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसके कारण वह छत से नीचे गिर गया। पूरी खबर
वाराणसी: थाना कैंट खजुरी में बीती रात एनडीआरएफ 11 वीं बटालियन के एक जवान की बहुमंज़िला इमारत से गिरकर मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जवान को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी में स्कूल बस की चपेट में आने से सीआरपीएफ जवान की मौत
जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ वाराणसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात नरेन्द्र कुमार सिंह शाम को ड्यूटी खत्म होने के बाद खजूरी स्थित अपने घर आया। मूल रूप से जम्मू का रगने वाला नरेन्द्र यहां अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: आखिरकार हमले के शिकार जल निगम के इंजीनियर की हो ही गयी मौत
पुलिस का कहना है कि नरेंद्र अपने घर की छत पर फोन से बात कर रहा था और निर्माणाधीन छत होने की वजह से वह अचानक छत नीचे गिर गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जवान की मौत से पूरे क्षेत्र समेत एनडीआरएफ में कोहराम मच गया।