क्यूबाः हवाना में विमान क्रैश, 100 से ज्यादा की मौत
क्यूबा की राजधानी हवाना में एक विमान टेक-ऑफ करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसा में 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है। पूरी खबर..
क्यूबाः हवाना में एक यात्री विमान शुक्रवार को रनवे पर टेक ऑफ करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें आग लग गयी। आग लगने से विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है तो वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। घटना के बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को इलाज के लिए असपताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
क्यूबा के हवाना शहर के पांच सितारा होटल में भीषण विस्फोट, 18 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि यह घरेलू विमान था जो हवाना से पूर्वी शहर होलगुइन जा रहा था। विमान में 104 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे। खबरों के अनुसार यह बोइंग 737 विमान था जो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: पुणे-औरंगाबाद के बीच राज ठाकरे का काफिला हादसे का शिकार, 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
फिलहाल इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, मौके पर पहुंची जांच टीम इसकी छानबीन में जुटी हुई है।