CUET-UG 2025: यूजीसी ने छात्रों को दी बड़ी राहत, सीयूईटी-यूजी में मिलेंगे ये विकल्प

डीएन ब्यूरो

यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार ने बताया कि छात्रों को कक्षा बारहवीं में पढ़े गए विषयों की परवाह किए बिना किसी भी विषय में सीयूईटी-यूजी के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

CUET-UG परीक्षा में हो रहा बड़ा बदलाव
CUET-UG परीक्षा में हो रहा बड़ा बदलाव


नई दिल्लीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सीयूईटी-यूजी 2025 परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। यूजीसी के प्रमुख जगदीश कुमार ने बताया कि छात्रों को कक्षा 12वीं में पढ़े गए विषयों की परवाह किए बिना किसी भी विषय में सीयूईटी-यूजी के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

UGC ने लिए ये बड़े फैसले

छात्रों को किसी भी विषयों में सीयूईटी-यूजी के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

सीयूईटी-यूजी 2025 से केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | CUET UG 2025: विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, ऐसे करें आवेदन

सीयूईटी-यूजी 2025 सत्र से 37 के बजाय 63 विषयों में आयोजित किया जाएगा।

सभी सीयूईटी-यूजी परीक्षाओं की अवधि 60 मिनट होगी, वैकल्पिक प्रश्न समाप्त किए जाएंगे।

छात्र 2025 से सीयूईटी-यूजी में अधिकतम पांच विषयों के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

क्या बोले UGC प्रमुख?

यह भी पढ़ें | यूजीसी के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने जताया विरोध, कही ये बड़ी बात..

एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान जगदीश कुमार ने कहा, "पिछले साल के हाइब्रिड मोड (कंप्यूटर आधारित एवं उत्तर पुस्तिका वाली व्यवस्था) के विपरीत 2025 से माध्यम सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) ही होगा। हमने विषयों की संख्या भी 63 से घटाकर 37 कर दी है तथा हटा दिये गये विषयों के लिए प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षण में मिले अंक के आधार पर दिये जायेंगे।''

उन्होंने कहा, "प्रतिभागियों को सीयूईटी-यूजी में उन विषयों को चुनने की भी अनुमति दी जाएगी, जिसकी पढ़ाई उन्होंने 12वीं कक्षा में नहीं की, ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में कठोर विषयात्मक सीमाओं को पार करने का अवसर मिल सकें."










संबंधित समाचार