CUET-UG Admission: एबीवीपी ने यूजीसी अध्यक्ष से की मुलाकात, रखी ये मांग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार से शनिवार को मुलाकात की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार से शनिवार को मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के जरिये स्नातक पाठ्यक्रम में होने वाले प्रवेश के लिए ‘समान काउंसलिंग’ कराने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Pune University: रामलीला के मंचन रोकने पर एबीवीपी और छात्रों के बीच झड़प
एबीवीपी द्वारा जारी बयान के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अनुरोध किया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को केवल ‘‘सरकारी और विश्वसनीय केंद्रों’’ पर ही परीक्षा करानी चाहिए।
गौरतलब है कि इस बार सीयूईटी-यूजी के लिए करीब 14 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है जो पिछले साल के मुकाबले 41 प्रतिशत अधिक है।
यह भी पढ़ें |
DUSU Election: डूसू चुनाव में हंगामे के बीच मतदान, कौन मारेगा बाजी
बयान के मुताबिक, राष्ट्रीय महासचिव यज्ञवाल्क्य शुक्ला के नेतृत्व में एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने पंजीकरण शुल्क की वजह से विद्यार्थियों पर पड़े आर्थिक दबाव का मुद्दा उठाया और प्रवेश प्रक्रिया को आसान तथा एक बार ही शुल्क लेने की मांग की।