नवी मुंबई में रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जानिये क्या है आरोप
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने एक आवासीय परिसर में छापेमारी कर अवैध रूप से रहने के आरोप में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने एक आवासीय परिसर में छापेमारी कर अवैध रूप से रहने के आरोप में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खारघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एटीएस की एक टीम ने बुधवार को खारघर क्षेत्र के ओवेगांव में परिसर पर छापा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार लिया।
यह भी पढ़ें |
Murder Case: मुंबई में हत्या कर यूपी लौट आया था आरोपी, जानिये पुलिस ने जौनपुर से कैसे किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पूछताछ में तीनों भारत की यात्रा करने और यहां रहने के लिए वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कमाल अहमद खान (36), आलिम यूनुस शेख (40) और बादल मोइनुद्दीन खान (38) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
देश में अवैध तरीके से रह रहे 11 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जानिये पूरे एक्शन के बारे में
पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ बृहस्पतिवार को पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम, 1950 और विदेशी अधिनियम, 1946 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।