Cyber Crime: यूपी के मैनपुरी में ATM Fraud का पर्दाफाश, जानिये कैसे लूटते थे शातिर

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में एटीएम फ्रॉड से लोगों को शिकार बनाने और लाखों रूपये की ठगी करने के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी के मैनपुरी में ATM Fraud का पर्दाफाश
यूपी के मैनपुरी में ATM Fraud का पर्दाफाश


मैनपुरी: उत्तर प्रदेश में एटीएम फ्रॉड से लोगों को शिकार बनाने और लाखों रूपये की ठगी करने के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। मैनपुरी जनपद की साइबर थाना पुलिस ने रविवार को एटीएम फ्रॉड से जुड़े दो कुख्यात शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी 2011 से इस गोरखधंधे से जुड़े हुए हैं और अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इन आरोपियों के खिलाफ लखनऊ, एटा, रायबरेली, बुलंदशहर, बरेली, कन्नौज, गाजियाबाद समेत यूपी के कई जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।  

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बढ़ता जा रहा साइबर ठगी का मामला, खाते से उड़ाए हजारों रुपए

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार किये दोनों आरोपी 10 सालों से इस फर्जीवाड़े में संलिप्त हैं। दोनों एटा और कासगंज के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से बिभिन्न बैंकों के 58 एटीएम कार्ड बरामद किये गये और दोनों ही बेहद शातिर हैं। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को मीडिया के सामने बेनकाब करते हुए जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | पुलिस हिरासत में 20 साल के युवक की मौत, उपनिरीक्षक निलंबित










संबंधित समाचार