UP News: पीएम किसान सम्मान निधि और वृद्धा पेंशन के फर्जी तरीके से लाभ उठाने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और वृद्धा पेंशन का फर्जी तरीकों से वसूली कर रहे आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार


मैनपुरी: जनपद मैनपुरी के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और वृद्धा पेंशन का फर्जी तरीकों से वसूली कर रहे थे। एडिशनल एसपी राहुल मिठास ने एक प्रेस वार्ता में इस मामले की जानकारी दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, शिकायतकर्ता मुकेश महतो ने थाना साइबर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उनके एटीएम से 70,000 रुपये निकाल लिए गए हैं। मुकेश ने एटीएम की असमानता की जांच का अनुरोध किया था। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और एटीएम कैमरे की फुटेज को एकत्र किया। 

यह भी पढ़ें | Mainpuri: पुलिस से बोली युवती, "यदि मैंने कानून हाथ में लिया तो देखना क्या करती हूं"

पुलिस की उचित कार्रवाई के परिणामस्वरूप, तीनों अभियुक्तों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया। सभी तीन अभियुक्त बिछवा क्षेत्र के निवासी हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने केन्द्रीय सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से फर्जी बैंक खाते खोले थे, जिससे वे धोखाधड़ी के जरिए वित्तीय लाभ उठा रहे थे। 

एडिशनल एसपी राहुल मिठास ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से 70,000 रुपये की राशि भी बरामद की है, जिसे उन्होंने फर्जी तरीके से हासिल किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | Mainpuri: कांग्रेसियों ने तिकोनिया पार्क पर किया प्रदर्शन, अमित शाह के इस्तीफे की मांग की










संबंधित समाचार