Cyclone Gulab Update: चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर इन राज्यों रेड अलर्ट जारी, कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना

डीएन ब्यूरो

चक्रवाती तूफान गुलाब को लेकर मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'गुलाब' वर्तमान में गोपालपुर से 180 किमी दक्षिण पूर्व में स्थित है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के लैंड फॉल को लेकर मौसम विभाग ने रविवार को बड़ी जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान 'गुलाब' के आज देर रात तक ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों के बीच टकराने की आशंका है।

ओडिशा के मुख्य विशेष राहत आयुक्त पी के जेना ने कहा है कि आंध्रप्रदेश के कलिंगापट्टनम में आज शाम एक चक्रवाती तूफान के तट से टकराने की आशंका के मद्देनजर ओडिशा आपदा प्रबंधन बल की 42 और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की 24 टीमों के अलावा दमकल विभाग की 102 टीमों को तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Cyclone Yaas: बंगाल-ओडिशा में एक करोड़ लोग प्रभावित, आज नुकसान का जायजा लेंगे पीएम मोदी

भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कंधमाल, गंजम, रायगढ़ , मलकानिगिरि, कोरापुट, नबरंगपुर और गजपति जिलों में इसका अधिक असर होने की आशंका है। इनके सात जिलों के अलावा राहत एवं बचाव दलों को नयागढ़ जिले में भी तैनात किया गया है। 11 ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया है। 

आंध्र प्रदेश में चक्रवात गुलाब की संभावना को देखते हुए कलिंगापत्तनम ज़िले के बंदरुवानीपेटा गांव में NDRF की टीम ने मॉक ड्रिल किया। NDRF टीम के कमांडेंट ने बताया- यह इलाका संवेदनशील है। NDRF की 1 टीम यहां तैनात की है। हमने यहां के लोगों को चक्रवात के संदर्भ में जागरूक किया है।

यह भी पढ़ें | ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान, पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा चक्रवात










संबंधित समाचार