Cyclone Yass: चक्रवात बना ‘यास’ तबाही के करीब, ओडिशा-पश्चिम बंगाल में असर शुरू

डीएन ब्यूरो

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘यास’ में बदल गया है। इस तूफान के असर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों पर पड़ने वाला है। ओडिशा और बंगाल में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने लगी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भुवनेश्वर के कई इलाकों में बारिश
भुवनेश्वर के कई इलाकों में बारिश


नई दिल्लीः बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के बाद सोमवार को चक्रवात बने ‘यास’ के अगले 24 घंटे में बेहद गंभीर  चक्रवाती तूफान बनने की घोषण मौसम विभाग ने कर दी है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'यास' के चलते आज ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। ओडिशा के चांदीपुर में भी भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को चक्रवात बालासोर तट से टकराएगा और यहां लैंडफॉल हो सकता है। 

यह भी पढ़ें | Cyclone Yaas: तूफान 'यास' से निपटने के लिए NDRF ने 46 टीमों को किया तैनात, पीएम मोदी ने की तैयारियों की समीक्षा

ओडिशा के भद्रक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, जगतसिंहपुर और मयूरभंज इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। जबकि पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और उत्तर 24 परगना में असर देखा जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान 26 मई को बंगाल और ओडिशा के तट से टकरा सकता है। तूफान की आहट के बाद राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

मौसम विभाग के तूफानी अलर्ट के बाद भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से पुरी और भुवनेश्वर जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन शामिल हैं। वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे ने मैसूरु, हावड़ा, यशवंतपुर, गुवाहाटी, अगरतला, पुरी, एर्नाकुलम और पुणे के बीच चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें | Cyclone Yaas: बंगाल-ओडिशा में एक करोड़ लोग प्रभावित, आज नुकसान का जायजा लेंगे पीएम मोदी










संबंधित समाचार