डी-मार्ट का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा
खुदरा शृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 690.41 करोड़ रुपये हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: खुदरा शृंखला डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 690.41 करोड़ रुपये हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने शनिवार को अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही के नतीजों की शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 589.64 करोड़ रुपये रहा था।
यह भी पढ़ें |
पीएनबी का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ चार गुना बढ़ा, जानिये कितने करोड़ का आंकड़ा किया पार
आलोच्य अवधि में एवेन्यू सुपरमार्ट्स की परिचालन आय 17.31 प्रतिशत बढ़कर 13,572.47 करोड़ रुपये हो गई। वर्ष 2022 की समान अवधि में यह 11,569.05 करोड़ रुपये थी।
बीती तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 17.31 प्रतिशत बढ़कर 12,656.46 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की कुल आय 17.28 प्रतिशत वृद्धि के साथ 13,605.39 करोड़ रुपये हो गई।
यह भी पढ़ें |
सेंसर और सिमुलेटर तकनीक से जुड़ी जेन टेक्नोलॉजीज के शुद्ध लाभ में भारी उछाल, जानिये कितना मुनाफा कमाया
कंपनी ने शेयर बाजार को दी एक अन्य सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने हरीशचंद्र एम भरुका को कंपनी का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
राधाकिशन दमानी और उनके परिवार के प्रवर्तन वाली यह कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब एवं राजस्थान में खुदरा शृंखला का संचालन करती है।