महराजगंजः किसानों ने सड़क पर पानी की तरह बहाया दूध, डेयरी मालिकों की मनमानी का विरोध
महराजगंज के थाना परसा मलिक असुरैना के लोगों का गुस्सा आज दूध की कम कीमत को लेकर सड़कों पर छलक पड़ा। कम भाव में दूध की खरीद से गुस्साये किसानों ने सड़क पर दूध बहाकर विरोध जताया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं...
महराजगंजः एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों और छोटे व्यवसाइयों की आय बढ़ाने की कवायदें कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ डेयरी कम्पनियां दूध उत्पादन करने वाले लोगों का जमकर शोषण कर रही हैं। मामला थाना परसा मलिक के असुरैना चौराहे का है, जहां लोगों ने दूध के कम भाव देने पर डेरी वालों के खिलाफ सड़क पर दूध गिराकर अपना विरोध जताया है। विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि डेयरी वाले उनका दूध बहुत कम कीमत पर खरीद रहे हैं।
13.89 रूपए में खरीदा जा रहा है दूध
स्थानीय लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन असुरैना चौराहे पर किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पराग डेयरी पूरैना दूध संघ महाराजगंज और गोरखपुर में किसानों का दूध पानी से भी कम भाव में खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि उनका दिसम्बर से ही दूध 13.89 रूपए में खरीदा जा रहा है, जबकि पानी का भाव भी 20 रुपए प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
डेयरी के इस तानाशाही रवैये पर लोगों का धैर्य जवाब दे गया और वे लाम बंद होते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने दूध के सही दाम की मांग करते हुए अपनी-अपनी बाल्टी के दूध को सड़क पर उड़ेल दिया।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: राजस्थान सरकार ने दुग्ध उत्पादन को लेकर उठाए बड़े कदम, उत्पादन क्षेत्र श्वेत क्रांति की ओर अग्रसर
30 रुपए में खरीदा जा रहा था दूध
विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि डेयरी हमारा दूध 13.89 प्रति लीटर खरीद रही है। जबकी 25 दिन पहले यही डेरी वाले 30 रुपये में बड़े आराम से ले रहे थेl अब अगर उऩके दूध का सही दाम न मिला तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। विरोध कर रहे लोगों में किसान सत्य विजय यादव (बिशुनपूरा), राम मिलन (अमहवा), हीरा लाल (शंकर पुर), त्रियुगी (दोघरा), कन्हैया लाल (सगरहवा), बबलू (अहीरोली), राजेंद्र (बेलभर) और धर्मेंद्र (गणेशपुर) आदि शामिल रहे।