Rajasthan: राजस्थान सरकार ने दुग्ध उत्पादन को लेकर उठाए बड़े कदम, उत्पादन क्षेत्र श्वेत क्रांति की ओर अग्रसर
राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन क्षेत्र को और अधिक सम्बल प्रदान करने तथा दुग्ध व्यवसाय से जुड़े पशुपालक परिवारों को खुशहाली प्रदान करने की दिशा में उठाए गए कदमों की बदौलत राज्य श्वेत क्रान्ति की दिशा में अव्वल पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जोधपुर: राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में दुग्ध उत्पादन क्षेत्र को और अधिक सम्बल प्रदान करने तथा दुग्ध व्यवसाय से जुड़े पशुपालक परिवारों को खुशहाली प्रदान करने की दिशा में उठाए गए कदमों की बदौलत राज्य श्वेत क्रान्ति की दिशा में अव्वल पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: मंत्रियों के कई भत्ते बढ़े
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि और पशुपालन क्षेत्र के महत्त्व को देखते हुए पहली बार कृषि बजट प्रस्तुत किया। इसमें डेयरी उद्योग को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के अंतर्गत अनुदान राशि को दो रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर पांच रुपये प्रति लीटर करने जैसा अभूतपूर्व कदम उठाया गया।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: अब केवल आर-पार, सचिन पायलट की खुली बगावत के बाद अशोक गहलोत का ये है अगला कदम
इस योजना का उद्देश्य यही है कि इसके माध्यम से दुग्ध व्यवसाय से पशुपालकों के घर में खुशहाली आए तथा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बने।(वार्ता)