क्रिकेट से प्रतिबंध झेल रहे डेविड वार्नर ने फैंस के लिए जारी किया भावुक सन्देश
गेंद से छेड़छाड़ के आरोप के एक साल का बैन झेल रहे डेविड वार्नर ने आखिरकार इस मुद्दे पर अपनी ख़ामोशी तोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर..
नई दिल्ली: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बैन लगने के बाद डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए एक सन्देश जारी कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए सन्देश जारी करते हुए माफ़ी मांगी है।
यह भी पढ़ें |
वार्नर को भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला से विश्राम
सोशल मीडिया पर उन्होंने सन्देश जारी करते हुए लिखा कि मैं इस समय सिडनी जा रहा हूँ। मैं ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस से अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगना चाहता हूँ। मेरी इस गलती की वजह से क्रिकेट को नुकसान हुआ है। मैं अपने हिस्से की जिम्मेदारी लेता हूँ। मुझे पता है मेरी इस गलती की वजह से खेल को काफी नुकसान हुआ है। मैं इस खेल से हमेशा से ही प्यार करता आया हूँ।
यह भी पढ़ें |
बॉल टेंपरिंग: स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया कड़ा फैसला
उन्होंने आगे लिखा कि इस समय मैं अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूँ जो मुझे जरूरी सलाह देंगे। जल्द ही आप मेरा आधिकारिक बयान सुनेंगे।