Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट

डीएन ब्यूरो

भारतीय टीम के खिलाफ मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो वनडे मैचों में शानदार खेल दिखाया। आज के मैच में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बुरी खबर आई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई टीम


सिडनीः लगातार दूसरी बार भारत को हराने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है। खासकर ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी ने बखूबी खेल को संभाला, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बुरी खबर भी आई है।

यह भी पढ़ें | AUS VS IND: कोविड के बढ़ते मामलों के कारण पहले टेस्ट मैच पर खतरा, जानिए क्या कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर रविवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए और उनका स्कैन कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Ind vs Aus: चोटिल उमेश यादव की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, करेंगे सिडनी में टेस्ट डेब्यू

भारत की पारी के चौथे ओवर के दौरान शिखर धवन ने मिड ऑफ में गेंद को हिट किया जिसे रोकने के दौरान वार्नर को कमर में चोट लग गयी। दर्द में कराहते हुए वह टीम फीजियो और ग्लेन मैक्सवेल के सहारे मैदान से बाहर चले गए। चोट और दर्द को देखते हुए माना जा रहा है कि डेविड वार्नर को कम से कम तीसरे वनडे मैच से बाहर होना पड़ सकता है। ये खबर जरूर ऑस्ट्रेलिया के लिए दुख भरी है।










संबंधित समाचार