डीबी रियल्टी ने अपने प्रवर्तकों से जुटाए 301 करोड़ रुपये
डीबी रियल्टी के प्रवर्तकों ने कंपनी में करीब तीन प्रतिशत हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपये में बेच दी है। कर्ज चुकाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: डीबी रियल्टी के प्रवर्तकों ने कंपनी में करीब तीन प्रतिशत हिस्सेदारी 301 करोड़ रुपये में बेच दी है। कर्ज चुकाने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘ प्रवर्तक समूह ने कंपनी के 1.46 करोड़ शेयर यानी 2.91 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। उक्त शेयरों की बिक्री से 301 करोड़ रुपये जुटाए गए।’’
यह भी पढ़ें |
Bollywood: एक्टर अरशद वारसी सेक्योरिटी बाजार में नहीं कर सकेंगे कारोबार सेबी ने लगाई रोक
प्रवर्तक समूह ने संबंधित लेनदेन और असुरक्षित ब्याज मुक्त ऋण के पुनर्भुगतान के रूप में आय का एक बड़ा हिस्सा कंपनी में निवेश किया है।
डीबी रियल्टी ने कहा, ‘‘ इस कोष के जरिए कंपनी अपना संपूर्ण ऋण चुकाने में सक्षम हो गई है। कंपनी 30 नवंबर 2023 को या उससे पहले एकल आधार पर ऋण मुक्त हो जाएगी। ’’
यह भी पढ़ें |
पीएफसी को जापान के जेबीआईसी से मिला 105 करोड़ का कर्ज, जानिये समझौते की खास बातें