आईबीबीआर परिसर में महिला समेत तीन लोगों के शव मिले, पुलिस ने जतायी ये आशंका, जानिये पूरी घटना
मेघालय की राजधानी शिलांग के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड बायो-रिसोर्स’ (आईबीबीआर) के परिसर में एक महिला समेत तीन लोगों के शव मिले। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शिलांग: मेघालय की राजधानी शिलांग के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड बायो-रिसोर्स’ (आईबीबीआर) के परिसर में एक महिला समेत तीन लोगों के शव मिले। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि यहां से करीब दस किमी दूर, उत्तर में स्थित संस्थान के निर्माणाधीन स्थल पर दो कमरों से रविवार की रात तीन शव मिले। मृतकों की पहचान संस्थान के कर्मचारियों के रूप में हुई है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफाईकर्मी शेबा खरबानी (40) का शव एक कमरे में मिला वहीं सफाईकर्मी रुपर्ट डोनबोर दोहतडोंग (43) और चौकीदार बैकस्टार खरकरांग (30) के शव दूसरे कमरे से बरामद हुए।
यह भी पढ़ें |
नवगठित उग्रवादी संगठन के तीन और सदस्य गिरफ्तार, जानिये मेघालय का ये पूरा मामला
उन्होंने कहा कि पुलिस को प्रथम तल पर सफाईकर्मियों के कमरों से दुर्गंध आने की सूचना मिली। मावडिआंगडिआंग चौकी से स्थानीय पुलिस आसपास के लोगों के साथ मौके पर पहुंची।
अधिकारी ने कहा कि अन्य कमरों की तलाश के दौरान जंगली मशरूमों से भरा हुआ एक बर्तन मिला जिससे संदेह हो रहा है कि तीनों ने जंगली जहरीले मशरूम खाए होंगे।
उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य साक्ष्यों की भी तलाश कर रही है ताकि तीनों की मौत का कुछ सुराग मिल सके।
यह भी पढ़ें |
कुकी और मेइती समुदाय के छात्रों में जमकर मारपीट, 16 गिरफ्तार, जानिये मेघालय की ये पूरी घटना
अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ‘नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गाँधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज’ भेजा गया और अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।