Meghalaya: जयंतिया हिल्स में ट्रक में आलू की बोरियों के बीच छिपा रखी थी लाखों की अवैध कफ सिरप जब्त
मेघालय पुलिस ने पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक ट्रक से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सीरप की 44,000 से अधिक बोतलें जब्त की हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शिलांग: मेघालय पुलिस ने पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक ट्रक से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सीरप की 44,000 से अधिक बोतलें जब्त की हैं।
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर लम्सनॉन्ग में विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों का पता लगाया, जिनका पंजीकरण नंबर एक ही था।
यह भी पढ़ें |
Meghalaya : पश्चिमी जयंतिया हिल्स में मिट्टी धंसने से मकान नष्ट दंपत्ति व दो बच्चों की मौत,जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के पुलिस अधीक्षक जगपाल धनोआ ने बताया कि असम की ओर से जा रहे ट्रक को रोकने पर चालकों ने भागने का प्रयास किया और उन्हें पकड़ने की कोशिश के दौरान दोनों ट्रक को छोड़कर फरार हो गए।
जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो प्रतिबंधित फेंसिडिल सीरप की 44,900 बोतले (100 मिलीलीटर की) बरामद हुईं।
यह भी पढ़ें |
नवगठित उग्रवादी संगठन के तीन और सदस्य गिरफ्तार, जानिये मेघालय का ये पूरा मामला
नवीनतम जब्ती मेघालय पुलिस द्वारा नजदीकी पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में एक नकली फेंसेडिल फैक्टरी का भंडाफोड़ करने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।