यमुना एक्सप्रेसवे पर मिले शव का राजफाश, दिल्ली की आयुषी यादव का पिता ने किया सनसनीखेज तरीके से कत्ल, ट्रॉली बैग में पैक कर फैंकी डेड बॉडी

admin

उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर मिले युवती के शव की पहचान दिल्ली की आयुषी यादव के रूप में की गई है। पिता ने ही आयुषी यादव की हत्या की थी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये पूरी क्राइम मिस्ट्री

एक्सप्रेसवे पर मिले शव का राजफाश
एक्सप्रेसवे पर मिले शव का राजफाश


नई दिल्ली/मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर ट्रॉली बैग में बंद मिली युवती के शव की पहचान हो गई है। मृतक युवती की पहचान दिल्ली की रहने वाली आयुषी यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने इस हत्याकांड का राजफाश कर दिया है। आयुषी यादव का कातिल और कोई नहीं बल्कि उसको ज्मन देने वाला उसका बाप ही निकला। आन की खातिर बाप ने बेटी आयुषी की गोली मारकर हत्या की और शव को ट्रॉली बैग में पैक कर यूपी में सड़क किनारे फेंक दिया था।

पुलिस ने आय़ुषी की हत्या के आरोप में उसके कातिल पिता को हिरासत में ले लिया है, जिससे मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। रविवार को मृतक युवती की मां और उसके भाई ने आयुशी के शव की पहचान की, जिसके बाद आरोपी पिता को हिरासत में लिया गया। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

पुलिस के मुताबिक आयुषी (21) की हत्या ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है। अपने सम्मान के खातिर पिता ने ही बेटी को गोली मारी थी और फिर शव को सूटकेस में रखकर मथुरा के राया इलाके में फेंक आया था।

जानकारी के मुताबिक आयुषी 17 नवंबर को सुबह घर से निकली थी। अगले दिन 18 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर एक ट्रॉली बैग में उसका खून से लथपथ शव मिला था। युवती के सिर, हाथ और पैरों में चोट के निशान थे और छाती में गोली मारी गई थी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस की टक्कर से पांच की मौत, आधा दर्जन घायल

मथुरा पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए 8 टीमें लगाई थीं। पुलिस की टीमें युवती की पहचान के लिए गुरुग्राम, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, नोएडा और दिल्ली तक पहुंचीं। सुराग मिलने पर दिल्ली पहुंची पुलिस ने शव की पहचान आयुषी यादव पुत्री नितेश यादव निवासी गली नंबर-65, गांव मोड़बंद, थाना बदरपुर (दिल्ली) के तौर की गई। 
इसके बाद पुलिस की टीम युवती के घर पहुंची, जहां उसकी मां और भाई मिले जबकि पिता गायब था। मां ने शव की पहचान अपनी बेटी आयुषी के रूप में किया लेकिन मामले में कुछ नहीं बोला। आयुषी के पिता घर से गायब थे, जिसको पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में ले लिया। मामले में ह्त्यारोपी पिता से पूछताछ जारी है।


 










संबंधित समाचार