Mathura: पर्यटक वाहन और कंटेनर की टक्कर में तीन अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों समेत पांच घायल
उत्तर प्रदेश के मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह एक पर्यटक वाहन और एक कंटेनर की टक्कर में तीन अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों समेत पांच लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह एक पर्यटक वाहन और एक कंटेनर की टक्कर में तीन अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों समेत पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि दुर्घटना यमुना एक्सप्रेसवे पर हुयी, जिसमें एक टूरिस्ट ट्रैवलर बस और एक कंटेनर वाहन आपस में टकरा गये। उन्होंने बताया कि ट्रैवलर बस में छह यात्री, एक चालक और एक सह-चालक सवार थे।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
इसमें कहा गया है कि दुर्घटना में रोहण्डा डीवाल (52), करला लीच (60) गंभीर रूप से घायल हैं तथा एंड्रिया गोल्डिंग (56) को मामूली चोट आई है। इसमें कहा गया है कि तीनों न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं ।
इसके अलावा ड्राइवर सुभाष और सह चालक हरप्रीत सिंह भी घायल हो गये है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बेकाबू बस की टक्कर से पांच की मौत, आधा दर्जन घायल
देहात पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुन बिशेन ने कहा, 'रोहंडा और करला गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एंड्रिया को मामूली चोटें आई हैं। चालक और सह-चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।'
उन्होंने कहा कि दुर्घटना उस समय हुई जब घने कोहरे के कारण आगरा जाने वाले पर्यटक यात्रियों का वाहन आगे चल रहे कंटेनर से जा टकराया।