बलिया में अवनीनाथ महादेव मंदिर के बुजुर्ग पुजारी का शव झाड़ी में मिला,पुजारी का शव मिलने से मचा हड़कंप
बलिया जिले में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी गांव में मंगलवार सुबह एक पुजारी का शव झाड़ी में पाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया : बाँसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़सरी ग्राम सभा स्थित अवनीनाथ मंदिर के समीप खेत में 65 वर्षीय मंदिर के पुजारी का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी गांव में मंगलवार सुबह बाबा अवनीनाथ महादेव मंदिर के पुजारी सिंगारी दास (72) का शव मंदिर से थोड़ी दूर झाड़ी से बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें |
बलिया: खून से लथपथ युवक का शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
मंगलवार की सुबह जब लोग पूजा करने के लिए निकले तो खेत में पड़ा साधु का शव देखकर अवाक कर रह गए ।और इसकी सूचना तत्काल बाँसडीह पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर बाँसडीह पुलिस पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई ।शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
यह भी पढ़ें |
बलिया: नहर किनारे मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार अवनी नाथ बाबा के पुजारी राजनाथ तिवारी उर्फ सिंगारी दास पुत्र स्व रामजस तिवारी बड़सरी गांव निवासी है। जो विगत तीस वर्षों से घर छोड़ क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा अवनी नाथ शिव मंदिर की पूजा व सेवा करते थे। अवनी नाथ के पुजारी सिंगारी दास कल शाम लगभग पांच बजे से ही मंदिर से गायब थे।
उनके शिष्यों व अन्य मंदिर के सेवादारों द्वारा उनको काफी देर रात तक खोजा गया। लेकिन पता नही चला वहीं सुबह प्रति दिन अवनी नाथ बाबा की पूजा अर्चना करने जाने वाले लोगो की नजर पड़ी। तो लोग अवाक रह गए।